लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : किसानों की समस्या को लेकर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू बुधवार को सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह से उनके पटना आवास पर मुलाकात किया. वहीं किसान नेता ने इस वर्ष मक्के का फसल बर्बाद होने, वर्ष 2020 का फसल सहायता की राशि किसानो के खाते में नहीं जाने, गेहूं खरीद अधिप्राप्ति में पैक्स के द्वारा धांधली किये जाने जैसे मामलों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
मंत्री से मुलाकात के उपरांत किसान नेता ने बताया कि मंत्री के द्वारा बताया गया है कि तूफान के कारण इस वर्ष मक्के की फसल को हुई क्षति का आंकलन कर कृषि विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को स्वीकृति के लिए भेज दिया है और विभाग से स्वीकृति प्रदान होने के बाद सहकारिता विभाग जल्द ही किसानों को फसल सहायता राशि जांचोंउपरांत प्रदान कर देगी. साथ ही किसान नेता ने बताया है कि गेहूं अधिप्राप्ति में धांधली की शिकायत पर भी मंत्री ने जांच कमिटी गठित करने का आश्वासन दिया है. जबकि धान की फसल भी अब किसानो से गांव में ही खरीद की जायेगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform