Breaking News

बूढ़ी गंडक से अमित का शव बरामद होने पर आक्रोशितों ने किया एनएच 31 जाम




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलुआही निवासी अमित ठाकुर का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ के द्वारा बूढ़ी गंडक से बरामद किये जाने साथ ही लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशितों के द्वारा बलुआही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया गया. वहीं सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान एनएच 31 पर घंटो यातायात बाधित रहा. जाम की सूचना पर सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, सीओ अंबिका प्रसाद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाकर जाम को समाप्त कराया गया.


बताया जाता है कि बुधवार की रात अमित अपने एक साथी के साथ एनएच 31 स्थित संसारपुर के निकट एक होटल के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान पुलिस को देखते ही दोनों भागे. इस क्रम में अमित पुलिस से बचने के लिए बूढ़ी गंडक में छलांग लगा दी और नदी में कूदने के बाद वो लापता हो गए. इस बीच गुरूवार को भी एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक को खोजने का प्रयास किया था. लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली थी. उधर मामले पर मृतक के परिजन द्वारा टाइगर मोबाइल व पुलिस पर अमित के साथ मारपीट करने एवं उसको गायब करने का आरोप लगाया गया था.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!