
सदर अस्पताल में 96 लाख से स्थापित होगा आरटीपीसीआर जांच केन्द्र : सम्राट चौधरी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के तीसरे फेज की आशंका के मद्देनजर सरकार की तरफ से व्यापक तैयारियांं चल रही है. इस क्रम में कोरोना जांच की निरंतरता को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खगड़िया के सदर अस्पताल में 96 लाख की लागत से आरटीपीसीआर जांच केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दे दी गई है और शीघ्र ही जांच केंद्र का लाभ जरूरतमंदों को मिलना प्रारंभ हो जायेगा.
मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार कोविड महामारी से लड़ने के लिए कृत संकल्पित है और स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को और भी बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की अगस्त माह के अंत तक जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी चालू होना है.
इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने खगड़िया पर नजर बनाए रखने के लिए मंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आपदा के समय सम्राट चौधरी ने जिलेवासियों के प्रति जो संवेदनशीलता दिखलाई है, वो खगड़िया के प्रति मंत्री के लगाव व प्यार को प्रदर्शित करता है.