खगड़िया : बकरीद को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद (ईद उल जोहा) को लेकर शनिवार को समाहरणालय में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजित की गई. वहीं समिति के सदस्यों ने शांति व्यवस्था को लेकर अपने-अपने विचारों को रखा.
इस अवसर पर हीरालाल यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजू चौधरी, मोहम्मद जिया उल हक, मोहम्मद गयासुद्दीन, सुनील कुमार सुमन, राबड़ी कुमारी, पार्वती देवी, रुस्तम अली, मुख्तार राइन, उमर अब्दुल्ला, राजेश कुमार चौरसिया सहित अन्य लोगों ने ईद उल जोहा पर्व कों शांतिपूर्ण एवं पारस्परिक सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर अपने-अपने विचारों को रखा. इस क्रम में शांति एवं भाईचारे का पैगाम देते हुए अफवाहों से बचने की अपील की गई. साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने और किसी भी अफवाह की सूचना मिलते ही संबंधित थाना को सूचित करने का आग्रह किया गया. सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया की घर में ही नमाज अदायगी की जायेगी और धार्मिक स्थल बंद रहने के सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी लोगों से करवाऩे की दिशा में पहल की जायेगी.
वहीं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति के सदस्यों एवं जिलावासियों को बकरीद की शुभकामना दी गईं और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ भाईचारा, अमन, सौहार्द, सद्भाव एवं शांति को बनाए रखने का अपील किया गया. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा नहीं करते हुए व्यक्तिगत रूप से घरों में ही नमाज अदा की जानी है. साथ ही एसपी ने सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवं अफवाहों की जानकारी संबंधित थाना को उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि ताकि ऐसे असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.
मौके पर जिलाधिकारी ने कोविड के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने धार्मिक स्थलों के बंद रहने और सार्वजनिक नमाज अदा नहीं करने के संबंध में पत्र जारी किया है. जबकि मस्जिद एवं खानकाहों में सिर्फ 4-5 लोग ही नमाज पढ़ेंगे. साथ ही डीएम ने कहा कि कुर्बानी से अन्य समुदायों को समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
बैठक में बताया गया कि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी गठित की जा रही है, जो घटना की सूचना पाते ही तुरंत कार्रवाई करेगी. साथ ही 64 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त किया जा रहा है और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जाएगी. इस दौरान डीजे का प्रयोग भी वर्जित रहेगा.
मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.