Breaking News

पुण्यतिथि पर कम्युनिस्ट नेता की आदमकद प्रतिमा का होगा शिलान्यास




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर 2 अगस्त को उनके पैतृक गांव जिले के कैथी देवका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर दिवंगत विधायक का आदम कद प्रतिमा के लिए शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम में भाकपा के महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सह भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार भी शिरकत करेंगे.

इस बात की जानकारी भाकपा के प्रभारी राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने चौथम के कैथी हटिया में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान दिया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया हरे कृष्ण सिंह कर रहे थें. मौके पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के लिए चौथम अंचल एवं कैथी शाखा के पार्टी सदस्यों से तन मन धन से मदद की अपील की गई. वहीं पार्टी के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि कॉमरेड सत्यनारायण सिंह की जनसंघर्ष के वजह से जिले में हजारों गरीब भूमिहीनों को बिहार राज्य भूमि सुधार कानून के आलोक में सैकड़ों एकड़ जमीन मिली है. जबकि जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने दिवंगत नेता का स्मारक बनाने में पार्टी के सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं. 


बैठक में पार्टी के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, रविंद्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिंदेश्वरी साह, गुणेश्वर प्रसास, अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह व गणेश शर्मा, नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष केशव कुमार, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, स्मारक निर्माण समिति के सदस्य कैलाश प्रसाद सिंह, महेंद्र पासवान, सिकेंद्र मालाकार, विनोद कुमार शंभू सिंह, चंद्र भूषण सिंह सहित पार्टी के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: