Breaking News

सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट अगस्त में हो जायेगा चालू : सम्राट चौधरी




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति  की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी खगड़िया पहुंचे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को विकसित करने की दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है और जिले में 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,4 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वहीं मत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अधिस्थापन का कार्य शुरू हो गया है और अगस्त माह में ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जायेगा. 


मौके पर उपस्थित भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया कि सम्राट चौधरी का जिले के प्रति लगाव ही है कि आज जिला को दो दर्जन से भी अधिक स्वास्थ्य उप केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चयनित एजेंसी को द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित स्वास्थ्य उप केन्द्रों में अलौली विधानसभा क्षेत्र के मोहराघाट, मुजीना, मारनडीह, खुटहा व शहरबन्री एवं खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के रसौंक, रहीमपुर, पश्चीम भदास, आवासबोर्ड व मेहसौढ़ी, बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के तेलिहार, मोहनपुर, बेला, महिनाथपुर, व बलतारा एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सतीशनगर, देवठा, कटघरा, खजरेठा व खीरडीह में नव निर्माण शामिल है. जबकि प्रस्तावित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलौली के हरिपुर, मानसी का बलहा बाजार, बेलदौर के कुर्बन एवं परबत्ता के पसराहा में निर्माण होना है. साथ ही मानसी व बेलदौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नव निर्माण प्रस्तावित है.


Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!