डीएम ने किया 34 राजस्व कर्मचारी एवं 39 पंचायत सचिवों को स्थानांतरित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने एक ही अंचल में तीन वर्षों से पदस्थापित 34 राजस्व कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी रजनी मंडल का परबत्ता अंचल से प्रतिनियुक्ति एवं गोगरी अंचल के राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार कर्ण की खगड़िया अंचल से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया गया है. इन दोनों ही राजस्व कर्मचारियों को बेलदौर अंचल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
स्थानांतरित राजस्व कर्मचारियों की देखें सूची
साथ ही डीएम ने तीन वर्षों से अधिक अवधि से एक ही प्रखंड में पदस्थापित 39 पंचायत सचिवों को भी स्थानांतरित कर दिया है.
स्थानांतरित पंचायत सचिवों की देखें सूची