
कोविड टेस्ट महा अभियान : 10 हजार से अधिक लोगों का किया गया जांच
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को शहर के नगर परिषद क्षेत्र एवं परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोविड जांच का महा अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि नगर परिषद और परबत्ता प्रखंड में कोविड महामारी के पहले और दूसरे चरण में संक्रमण के ज्यादा मामले पाए गए थे. जिसको लेकर इन दोनों क्षेत्रों को चयनित करते हुए यहां आज कोविड टेस्टिंग का महा अभियान चलाया गया. जांच के दौरान आरटीपीसीआर के माध्यम से भी बड़ी संख्या में टेस्टिंग कराई गई और साथ ही ट्रूनेट का भी प्रयोग टेस्टिंग में किया गया.
कोविड जांच महा अभियान के दौरान नगर परिषद के सभी 26 वार्डों में टीम ने जांच किया. इस क्रम मेंं आंगनवाड़ी की सेविका व सहायिकाएं लोगों को जांच कराने हेतु प्रेरित करती रहीं. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में नगर सभापति सीता कुमारी और संबंधित वार्ड पार्षद ने लोगों को जांच को लिए प्रेरित करने में सक्रिय भूमिका निभाई और अभियान के दौरान लगातार भ्रमणशील रहे. अभियान को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वरीय प्रभार के तौर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव ने निभाई. जबकि परबत्ता प्रखंड के वरीय प्रभार के तौर पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा थे. नगर परिषद क्षेत्र में सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद नवाजिश अख्तर और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता भी जामच कार्य का अवलोकन करते रहे. जबकि परबत्ता प्रखंड में गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल भी महा अभियान की सफलता को लेकर भ्रमणशील रहे. साथ ही गोगरी के भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीएम चंद्र किशोर सिंह, परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार व अंचल अधिकारी अंशु प्रसून भी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करते रहे.
अभियान के दौरान जांच दल घर-घर पहुंच कर लोगों का सैंपल लिया. साथ ही कुछ स्थानों पर कैंप लगाकर भी लोगों का सैंपल लिया गया. इधर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने भी नगर परिषद क्षेत्र में में चल रहे कोविड टेस्टिंग महा अभियान का जायजा लिया और टीमों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह ने भी नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण कर कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. मिली जानकारी के अनुसार महा अभियान के दौरान शहरी व परबत्ता क्षेत्र में 12001 लोगों का कोविड जांच किया गया है. जिसमें से 5 लोग कोराना संक्रमित पाये गये है.