
जिले के इन 5 बाईपास सड़कों का जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : सांसद चौधरी महबूब अली केशर ने जिले के महत्वपूर्ण बाईपास सड़क निर्माण कार्य को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की है. इस आशय की जानकारी देते हुये सांसद के निजी सचिव ने बताया है कि सांसद और मंत्री की बैठक सार्थक रही है और जिले के पांच महत्वपूर्ण बाईपास सड़क के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जायेगी. इन सभी पांचों सड़कों की निविदा प्रक्रिया अगले 60 दिनों में कर लेने की सहमति बनी है. साथ ही पथ निर्माण मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देशित भी किया है.
सांसद के निजी सहायक ने बताया है कि खगड़िया बाजार का नगर बाईपास सड़क (2.80 किमी) के चौड़ीकरण और निर्माण का कार्य सहित खगड़िया-सोनमंखी घाट पथ में रोज बड एकेडमी से बछौता होते हुए भिर्याही पोखर तक बाईपास सड़क का निर्माण, बीएसएनएल ऑफिस से एडीएम आवास होते हुए गौशाला मोड़ पथ तक बाईपास सड़क का निर्माण कार्य, संसारपुर एनएच 31 से गुदरिया स्थान भाया गौराशक्ति महसौरी (3.80 किमी) तक बाईपास पथ का निर्माण कार्य तथा भगवान हाईस्कूल गोगरी से जीएन बांध होते हुए परबत्ता सुल्तानगंज घाट पथ में फतेहपुर तक बाईपास सड़क का निर्माण कार्य टेंडर के उपरांत जल्द ही शुरू हो जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया है कि इन बाईपास सड़कों के निर्माण में विलंब का एक बड़ा कारण कोरोना महामारी रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क का NOC मिल चुका है तथा फिजीबिलिटी रिपोर्ट भी पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुका है. इस सड़क का भी जीर्णोद्धार उच्च प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन पथ निर्माण मंत्री के द्वारा दिया गया है.