Breaking News

‘सेल्फी विद कैंपस’ : ABVP कार्यकर्ता मिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों से

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को विद्यालय व महाविद्यालयों में सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम चलाया गया.जिसकी शुरूआत जिले के कोशी महाविद्यालय से की गई.मौके पर कार्यक्रम के जिला संयोजक चंदन कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर पर घोषित कार्यक्रम है.जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों तक राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ छात्रों को नेतृत्व प्रदान करना है.वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू ने कहा कि देश की विकास के लिए हर स्थान से हर वर्ग के विद्यार्थियों को अखिल विद्यार्थी परिषद से जोड़ना कार्यक्रम का उद्देश्य है.साथ ही उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश ‘सेल्फी विद कैंपस’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से मिलकर उनके विचार को जानने की कोशिश कर रही है और साथ ही उन्हें राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जो़ेड़ कर राष्ट्र को परम वैभव लक्ष्य की ओर बढाने की कवायद की जा रही है.जबकि नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने कहा कि परिषद द्वारा ‘सेल्फी विद कैंपस’  का आयोजन एक बेहतरीन कार्यक्रम है.जिसके माध्यम से सुदूर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से भी संपर्क किया जाना है.साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद की इस यात्रा के क्रम में सबको संगठन में शामिल होने का अवसर मिलेगा.वहीं परिषद के विभाग संयोजक पप्पू पांडे ने बताया कि छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति के विचार को देश के हर स्कूल-कॉलेजों में पहुंचाने के लिए परिषद की ओर से राष्ट्रवादी कार्यक्रम चलाया जा रहा है.जिसके माध्यम से हर शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों तक पहुंच कर उन्हें राष्ट्र के कुशल निर्माण पर चर्चा में शामिल कर उनके साथ सेल्फी लेना है.जिसे परिषद द्वारा जारी किए विशेष ऐप पर अपलोड करना होता है.कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित मनीष दुबे,अंकित सिंह भी उपस्थिति थे.कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र भी उपस्थित थे.अभियान के आरंभ में परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोशी कॉलेज,श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय एवं जेएनकेटी विद्यालय में छात्रों से संपर्क साधा गया.वहीं उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा से अवगत कराया गया तथा सेल्फी लिया गया.मौके पर नगर सह मंत्री राजू कुमार रवि शंकर कुमार, नंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढों : गुरू पूर्णिमा महोत्सव : उद्धाटन के मौके पर बोले विकास वैभव – गुरू के बिना ज्ञान अधूरा

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!