अच्छी खबर : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट निर्माण का कार्य आरंभ
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित का कार्य प्रारंभ हो गया है. पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सदर अस्पताल के उत्तरी हिस्से के खाली जमीन पर बनेगा. इस यूनिट को भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) के द्वारा लगाया जा रहा है. जबकि इससे संबंधित संरचना तैयार करने का सिविल कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा किया जा रहा है. इस लो प्रेशर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की क्षमता 500 लीटर होगी. इसके द्वारा सीधे ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से अस्पताल के बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी.
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बुधवार को कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया. मौके पर डी.आर.डी.ओ. के प्रोजेक्ट मैनेजर, सिविल सर्जन और स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
साथ ही डीएम की उपस्थिति में सदर अस्पताल में गैर सरकारी संस्था इनोवेटर्स ऑफ हेल्थ एवं करूणोदय फाउंडेशन के द्वारा 50 बेड तक ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाने का कार्य का भी बुधवार को शुभारंभ किया गया. बताया जाता है कि इससे मरीजों की ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी और 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर में बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जीर्णोद्धार किए जा रहे भवन का भी निरीक्षण किया. जिसमें सीटी स्कैन हेतु आवश्यक उपकरण लगाया जाना है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
