पूर्व मुखिया हत्याकांड के प्राथमिक नामजद अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : वर्ष 2020 का जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा चर्चित हत्याकांड के प्राथमिक नामजद अभियुक्त अविनाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि वे महिनों से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी.
उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी 2020 को जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में बर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव व अमोद यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. इस संदर्भ में मानसी थाना में 9 फरवरी 2020 को भा.द.वि. की धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 46/20 दर्ज किया गया था. जिसके प्राथमिक नामजद अभियुक्त पूर्वी ठाठा निवासी अविनाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
दूसरी तरफ जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 111/20 के प्राथमिक अभियुक्त मनखुश यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी निवासी मनखुश यादव के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 302/201/379/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी.