चक्रवात यास ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी, मक्के को भारी नुकसान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : चक्रवात यास तूफान के प्रभाव से जिले में कई दिनों तक हुई लगातार बारिश व तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत व उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है. कई दिनों की बारिश व तेज हवाओं ने किसानों के मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.
बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने बताया है कि मक्के की फसल मई के अंतिम सप्ताह में तैयार होता है और यह सिलसिला जून तक चलता रहता है. ऐसे में अबतक दस प्रतिशत किसानों का भी मक्का फसल तैयार नहीं हुआ था. इस बीच मई के अंतिम सप्ताह में तूफान और वर्षा ने खेतों में खड़ी मक्का की फसल को जमीनदोज कर दिया और अब पानी लगने से मक्के अंकुरित होकर सड़ने भी लगे हैं. जबकि खेतो की जमीन भीगी व गीली होने से किसान फसल को घर तक भी नहीं ला पा रहें हैं.
किसान नेता ने बताया कि लगातार बारिश से आम, लीची, केला की फसल को भी क्षति हुई है. ऐसे में बिहार किसान मंच कृषि विभाग, जिला प्रसाशन और राज्य सरकार से मक्का उत्पादक किसानो को प्रति एकड़ 40 हजार रुपये एवं आम , लीची, केला के लिए 60 हजार रुपये प्रति एकड़ फसल क्षति पूर्ति की मांग की है.