कोविड टीकाकरण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण, टीका लेने की अपील
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने शुक्रवार को जिले में कोविड टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया एवं लोगों से टीका लेने की अपील कराने की. डीएम ने सदर प्रखंड के कासिमपुर पंचायत में मध्य विद्यालय, धुनिया में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और वहां लोगों को आश्वस्त किया कि टीका पूर्णतः सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का शिकार ना बनने की बात कहते हुए और लोगों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करने की अपील किया.
कोविड टीकाकरण हेतु आगामी 3 दिनों का कार्यक्रम एवं सत्र स्थलों की सूची जारी की गई है, ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं, सहायिकाओं, जीविका दीदियों, आशा – एएनएम एवं अन्य कार्यकर्ता 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जागरुक कर टीकाकरण केंद्र तक लाया जा सके और लोगों को प्रेरित करने हेतु पर्याप्त समय मिल सके एवं इसका प्रचार-प्रसार किया जा सके. बताया जाता है कि टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने एवं लोगों को मोबिलाइज कराने में सुविधा होगी और प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 500 टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.
जिलाधिकारी ने खगड़िया-बखरी बांध का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि सड़क बन रहा था परंतु इसका कार्य बीच में ही बंद हो गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विधायक फंड, जिला परिषद या पंचायत समिति से योजना पारित कर बरसात से पूर्व इस सड़क को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो.