पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी से विद्युत सेवा रहा बाधित, परेशान रहे लोग
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में 36 घंटे से अधिक समय से चल रहे बिजली की आंख मिचौली से राहत मिली है और पावर ग्रिड में ट्रिपिंग की तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर से ही बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा और भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. लंबे वक्त तक बिजली नहीं रहने से लोगों का इन्वर्टर भी जबाव दे गया. साथ ही लोग पानी के लिए भी परेशान दिखे.
पावर ग्रिड की ट्रिंपिंग की तकनीकी समस्या को ठीक करने मंगलवार की सुबह बेगूसराय से इंजीनियर की टीम आई और काफी मशक्कत के बाद इसे ठीक किया जा सका. जिसके बाद मंगलवार की शाम सदर प्रखंड के कई क्षेत्रों में विद्युत सेवा बहाल हो पाई. हलांकि देर शाम तक जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में निर्वाध रूप से विद्युत सेवा बहाल नहीं हो पाई थी. कई क्षेत्रों से लो वोल्टेज की समस्या की भी खबर है. हलांकि विभाग तकनीकी खराबी को ठीक कर जिले भर में विद्युत सेवा बहाल करने में जुटी हुई है.