27 दिनों में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत से सूना हो गया घर – आंगन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में कोरोना के साथ-साथ संदेहास्पद स्थिति में मौत का सिलसिला जारी है और परिवार के सदस्य के बिछुड़ने से कई घरों का आंगन सूना हो गया है. कलतक जिस परिवार में खुशियों का आलम था, वहां आज मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ उत्तरी पंचायत के बुद्धनगर भरतखंड निवासी नटवर कुमार पटेल ने बताया है कि 16 अप्रैल को उनकी मां 65 वर्षीय द्रोपदी देवी की मौत हार्ड अटेक से हो गई . उसके बाद बड़े भाई 45 वर्षीय नवीन कुमार ने मां को मुखाग्नि दिया और फिर मां की मौत के ग्यारहवें दिन अचानक उनके भैया नवीन की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परबत्ता अस्पताल में उनका कोविड जांच कराया गया और रिपोर्ट निगेटिव बताया गया. इस बीच हालत नाज़ुक देखकर उन्हें 27 अप्रैल को सदर अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई. 29 अप्रैल को उनका पूरा परिवार कोविड जांच करवाया . और सभी लोग का रिपोर्ट निगेटिव बताया गया. लेकिन नटवर कुमार पटेल का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला और वे घर में ही कोरंटीन हो गए. बाद में उन्होंने पुन: नारायणपुर अस्पताल में जांच करवाया तो निगेटिव रिपोर्ट पाया गया. बताया जाता है कि इधर उनके मंझले भाई 40 वर्षीय नेति कुमार पटेल तबियत 5 मई को ख़राब हो गई. उनका शुगर ज्यादा बढ़ गया था. उसके बाद उन्हें भागलपुर ले गया तथा ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सक के द्वारा सीटी स्कैन में कोरोना बताया गया. इस बीच सब ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक 12 मई की देर रात अचानक तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृत्यु के बाद भागलपुर के बरारी गंगा घाट पर सौढ़ उत्तरी पंचायत के कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति में उनकी पत्नी छोटी देवी ने अपने पति को मुखाग्नि दी. 27 दिनों में परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नटवर कुमार पटेल ने बताया है कि उनके गोतिया में भी अन्य दो वयोवृद्ध की आकस्मिक मौत चुकी है. इधर घटना पर पंचायत की मुखिया संजना देवी, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद सिंह, नागेश्वर रजक, निर्भय कुमार मिश्र, मुकेश पटेल, अक्षय कुमार मिश्र, गुड्डू आचार्य, ताहिल अली, चितो मिश्र, अजय कुमार, अरुण झा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि विपदा की घड़ी में सभी शोकाकुल परिवार के साथ है.