लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले के सदर अस्पताल, गोगरी रेफरल अस्पताल सहित सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर सांसद चौधरी महबूब अली केशर के द्वारा पहल की गई है. इस आशय की जानकारी सांसद ने जिला पदाधिकारी को एक पत्र के माध्यम देते हुए उन्हें अविलंब एक समेकित प्रस्ताव तैयार कर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को भेजने एवं प्रस्ताव की एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराने का उनुरोध किया है. ताकि वे आगे पहल करते हुए एयरपोर्ट ऑथरिटी आफ इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व कोष से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की दिशा में कार्रवाई की जा सके.
इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने कहा की वर्तमान परिस्थिति में सांसद की यह पहल अनुकरणीय है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में जब स्थानीय अन्य जनप्रतिनिधि लापता हैं, वही सांसद खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनता की लगातार चिंता कर रहे है. सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया है कि सांसद ने पिछले वर्ष की सांसद फंड की राशि 5 करोड़ पीएम केयर फंड में दी गई थी. जिसके फलस्वरूप खगड़िया सदर अस्पताल में 6 वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसीट्रेटर एवं डायलसिस सेन्टर सहित कई उपकरणों की आपूर्ति हो सकी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform