
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक सदर प्रखंड के बछौता स्थित राज कौशल रिसोर्ट में आयोजि की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी व जिला प्रभारी मुन्ना चौधरी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह एवं मंच संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने किया. बैठक की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.
वहीं राजनीतिक प्रस्ताव भाजपा चुनाव सेल के जिला संयोजक प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. जिसका समर्थन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने किया. साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा व रवीशचंद्र सिन्हा , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया, विधि सेल के जिला संयोजक राजीव कुमार सिन्हा सहित कई अन्य पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्ष ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक में जिला के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ व विभागों के संयोजक तथा मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया.
बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव के तहत जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास, मेगा फूड प्रोसेसिंग की संपूर्ण स्थापना, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन के लिए एक उद्योग की स्थापना, एम्स के तर्ज पर सदर सदर अस्पताल की स्थापना, बेलदौर में एक रेफरल अस्पताल की स्थापना तथा डिग्री कॉलेज के संबंध में प्रस्ताव लाया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर बिहार सरकार से मांग की गई प्रस्ताव के अनुरूप जिले का विकास किया जाए.
बैठक में जिला महामंत्री रवि सिंह राजपूत, जिला मंत्री विजय कुमार यादव, संजीत कुमार साह, पवन कुमार राय, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी, मधु कुमारी, क्षेत्रीय प्रभारी सुनीता देवी राय, पंचायती राज के जिला संयोजक कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव, सन्हौली अध्यक्ष रूपेश कुमार, अलौली मंडल अध्यक्ष गौरव राज, हरी लाल दास, मनोज कुमार भारती, उदय भास्कर, जनरल यादव, सुनील मुखर्जी, अनिल शर्मा, उपेंद्र सिंह, चमन सिंह, सुधीर यादव आदि उपस्थित थे. वहीं सन्हौली के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को पर्यावरण मंच का जिला संयोजक तथा राजेश पंडित को गेगरी नगर संयोजक मनोनीत किया गया. मौके पर मंत्री सम्राट चौधरी के समक्ष अन्य दल के दर्जनों भर से अधिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. जिसमें रहीमपुर उत्तरी के पूर्व समिति सदस्य मनीष चौधरी , रहीमपुर के पैक्स अध्यक्ष सुमित कुमार सोनू, पंचायत समिति प्रतिनिधि अमरेन्द्र भारती, अगुवानी के पूर्व मुखिया मनोज कुमार चौधरी आदि का नाम शामिल था.