लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के माड़र के मधुरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को किसान संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का कृषि रोड मैप फैल कर गया है और किसानो को समय पर धान का बीज मिल पाया है. पाया न 30 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हो पाई, धान अधिप्राप्ति लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन में मात्र 30 लाख हो पायी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष भी किसानों की आवाज को सदन में मजबूती से नहीं उठा रही है.
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता अनिल कुमार यादव ने कहा कि किसान के एकजुट नहीं रहने से उनका शोषण हो रहा है. वहीं उन्होंने किसानों के शोषण के खिलाफ 10 मार्च को समाहरणालय के समीप होने वाले धरना को सफल बनाने का आह्वान किया.
सभा को किसान नेता अशोक कुमार यादव, उत्तर माड़र के मुखिया मो मेराज, पेक्स अध्यक्ष मो आलम गीर, पूर्व मुखिया बीरेंद्र सदा, मो चाँद, मो शदुल्ला, मो शमशेर, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, सुधीर कुमार, राम रतन शाह, मो गनीमत आदि ने संबोधित किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform