Breaking News

चौथम : जल सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरूवार को वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा जल सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. वहीं सामुदायिक स्तर पर जल सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दी गई. 


इस अवसर पर बॉश मोबलाइजर अवधेश कुमार, पटना वर्ल्ड विजन इण्डिया के प्रशिक्षक सुशील कुमार एवं शास्त्री कुमार ने ग्रामीणों को रंगोली के माध्यम से गांव, तलाब, नलकूपों, चपानल आदि को दर्शाते हुए जल का स्तर गिरने का कारण बताया और जल सुरक्षा पर बल दिया.

वहीं बॉश मोबलाइजर अवधेश कुमार ने बताया कि जल सुरक्षा को लेकर चौथम प्रखण्ड के तेलौंछ, पिपरा, नीरपुर, धुतौली तथा चौथम पंचायत में सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!