भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधान पार्षद रजनीश सिंह का भव्य स्वागत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश सिंह का सत्तारूढ़ दल के मुख्य उप सचेतक मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र व बुके भेंट कर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. जबकि मंच संचालन जिला मंत्री जितेन्द्र यादव के द्वारा किया गया. विधान पार्षद जिले के चौथम एवं गोगरी में आयोजिक कार्यक्रम में जाने के क्रम में पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे थे.
वहीं रजनीश सिंह ने कहा कि जिले के 129 पंचायतों में से 80 से अधिक पंचायतों में उनके द्वारा कार्य किया गया है. जिसमें सामुदायिक भवन, नृत्य कला भवन, यात्री सेड, सड़क व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है.
सम्मान समारोह में जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, जिला मंत्री संजीत कुमार साह , मनेंद्र कुमार, विजय कुमार यादव, कुलदीप आनंद, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी , मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रभाकर झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मवीर जायसवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद कुमार , मंडल महामंत्री गौतम कुमार, कुंदन कुमार, योगी निर्मल आदि उपस्थित थे.