लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत जिले में भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा धन संग्रह किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि धन संग्रह के लिए टोलियां जदयू नेता व कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर भी दस्तक दे रही है और जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है.
इस कड़ी में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला महामंत्री जितेन्द्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुुमार राय व नगर अध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ रीपू चौधरी की टोली गुरूवार को युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव के पास पहुंचे और युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भेंट कर सहयोग किया. उल्लेखनीय है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रूपये का सहयोग राशि दे चुके हैं.
मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा देशभर में चंदा लेने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरूआत 15 जनवरी से किया गया है. इस अभियान को राम मंदिर निधि संकल्प संग्रह अभियान नाम दिया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
