लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का खगड़िया ही राजनीतिक कर्मभूमि रही है और मंत्री बनने के बाद भी उन्हें इस बात का एहसास है. ऐसे में माना जा सकता है कि खगड़िया को कुछ बड़ा मिलने वाला है.
दरअसल सम्राट चौधरी मंत्री बनने के बाद शनिवार को खगड़िया पहुंचे थे और रविवार की सुबह वे जिला अतिथि गृह में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने अपने इस एहसास को व्यक्त किया. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के लिए उन्हें पार्टी व सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार 22 वर्षों से बिहार में खगड़िया का ही प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. ऐसे में जिले की विकास के लिए वे काम करेंगे और इसके लिए वे लगातार काम कर भी रहे हैं.
साथ उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की संरचना पर भी काम किया जा है और कॉलेज के लिए जमीन भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन एक बड़ा टारगेट है और जिले में सरकारी भूमि की कमी है, लेकिन धीरे-धीरे जमीन निकाला जा रहा है और जल्द ही इसके स्वरूप को पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, संजय खंडेलिया सहित एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
