श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय पश्चिम खीराडीह के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर गांजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.
शोभा यात्रा के दौरान पवित्र अगुवानी गंगा घाट से जल भरकर श्रद्धालु माथे पर कलश के साथ पांव पैदल अगुवानी, डुमरिया, खीराडीह गांव होते हूए यज्ञ स्थल मध्य विद्यालय पश्चिम खीराडीह पहुंचे. जहां यज्ञ मंडप पर सभी कलश को रखा गया.
शोभायात्रा में दर्जनो घोड़े एवं वाहन भी शामिल थे. साथ ही इस दौरान राधे राधे की जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा. बताया जाता है कि लगातार सात दिनों तक इलाके के श्रोतागण वृन्दावन से पहुंचे कथावाचक सुंदर कृष्ण जी महाराज के द्वारा संगीतमय कथा का श्रवण करेंगे.
यजमान भोला यादव, पूर्व मुखिया अवध किशोर यादव ,नवीन कुमार यादव,अटल कुमार, रूदल कुमार, धीरज कुमार,राकेश कुमार आदि सहित ग्रामीण इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं तथा दूर दराज से आए हुए साधु-संत एवं अतिथियों का सत्कार किया जा रहा है.