टैंकलॉरी ने लिया बाइक को चपेट में,दो की मौत,NH 31 पर रफ्तार का कहर जारी…
लाइव खगड़िया : जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और इस बीच हालात कुछ ऐसे उभर आयें है कि पिछले 24 घंटों में तीन बड़ी दुर्घटनाएं सामने आई है.जिसमें 6 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.वहीं दो गंभीर रूप से घायल भी बताये जा रहें हैं.रफ्तार के कहर का ताजा दर्दनाक मामला जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एनएच 31 पर गौछारी के योगेन्द्र होटल के समीप तेज रफ्तार की एक टैंकलॉरी ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.बहरहाल पुलिस ने टैंकलॉरी को जब्त कर लिया है.मृतकों की पहचान खटहा नवलोटिया निवासी योगेन्द्र ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र संगीत ठाकुर एवं मोहम्मद महफूज का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरबाज के रूप में हुई है.बताया जाता है कि बाइक सवार महेशखुंट के राजधाम रसोई गैस रिफिल कराने जा रहे थे.इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गये.दुर्घटना के बाद महेशखुंट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया है.गौरतलब है कि एनएच 31 की सपाट सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार तांडव मचा रखी है.इसके पूर्व भी गुरूवार की देर रात जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पसराहा व देवठा बजरंगवली मंदिर के बीच राकेश लाइन होटल के पास एक सड़क हादसे में तीन वाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत तेज रफ्तार की ट्रक के टपेट में आने के बाद घटनास्थल पर ही हो गई थी.जबकि शुक्रवार की सुबह भी पसराहा थाना क्षेत्र के ही एनएच 31 पर ही एक जीप और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रक के खलासी की मौत हो गई थी.जबकि हादसे में जीप का चालक व खलासी गंभीर रूप सेे घायल हो गये.
इसे भी पढें : NH-31 पर रफ्तार का तांडव,12 घंटे में दो दुर्घटनाएं,चार की मौत