Breaking News

शेख सहाबूल अली बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी ने संगठन का विस्तार करते हुए जिले के परबत्ता विधानसभा अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी युवा कांग्रेस नेता शेख सहाबूल अली को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है.

बताया जाता है कि पार्टी के प्रति समर्पण और उनके कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश सचिव शेख सहाबूल अली ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है उसपर वे खडा उतरने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करेंगे. 


दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव, जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप, कुमोद कुमार, सुजय कुमार, शंभु शरण मिश्रा, मदन मोहन सिंह, कांग्रेस के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. बाबर अली, मीडिया कोआर्डिनेटर अनवर आलम, राजा गुप्ता आदि ने उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!