उम्र मायने नहीं रखता, संघर्ष करने वाला ही आज के वक्त में है युवा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के संरक्षक डॉक्टर स्वामी विवेकानंद एवं प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने किया.
वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए डॉक्टर स्वामी विवेकानंद ने कहा युवा होने के लिए उम्र मायने नहीं रखता बल्कि जो संघर्ष कर रहा है और जो परिस्थितियों से समझौता नहीं करता, वह ही आज के समय में युवा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि महापुरुष स्वामी विवेकानंद ने कहा था भारत में भूखा, प्यासा एवं शिक्षा के खिलाफ जो शिक्षित व्यक्ति संघर्ष नहीं कर रहा हो, वह ही वर्तमान समय में देशद्रोही है.
इस अवसर पर प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर शिवलाल यादव, प्रोफेसर अजय यादव, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर भारती कुमारी, प्रोफेसर हरि किशोर ठाकुर, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, मिथुन कुमार, रुपेश कुमार सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.