Breaking News

उदासीमय जीवन से निकल विवेकानंद के मार्ग पर चलने का कैदियों से आह्वान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के प्रयास से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मंगलवार को जिला मंडल कारा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कारा अधीक्षक विपिन कुमार, कारा के चिकित्सक अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

युवा दिवस कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अमित कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया. वहीं प्राथमिक संगीत की प्रस्तुती ई अभिषेक आनंद के ‘गुरुवर दया के सागर’ गीत से हुआ.

इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ आमोद कुमार ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के विचार युग-युगों तक विश्व मानव को उद्वेलित, प्रेरित करता रहेगा. उनके सार्वभौम सत्य आज विश्व समस्या के समाधान के सूत्र देता है. सभी धर्मों में एकत्व की सत्यता, मनुष्य की दिव्यता एवं अद्वैतानु भूमि की सार्वभौमिकता विश्व बन्धुत्व की स्थापना में सहायक होगा. 


साथ ही उन्होंने कहा कि सदबुद्धि का गायत्री मंत्र स्वामी विवेकानंद जैसे प्राणशक्ति के जागरण में अद्वितीय भूमिका निभाते हुए नैतिक उत्थान कर नवयुग की स्थापना में मूल कार्य करेगा. वहीं अपने विभिन्न प्रसंगों के द्वारा उन्होंने कैदियों से उदासीमय जीवन से निकल विवेकानंद के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रेम कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, गोपाल कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. मौके पर मंडल कारा के करीब 500 कैदी उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!