Breaking News

ABVP ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के द्वारा कोशी कॉलेज महाविद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री सन्नी शर्मा ने किया. इस अवसर पर कोशी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर राजकुमार सिंह तथा मुंगेर विभाग के अभाविप विभाग संयोजक कुमार शानु उपस्थित थे.

मौके पर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और वहीं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिद्धांतों तथा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत पोद्दार, कार्यालय मंत्री विकाश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य नंदन कुमार, परिषद के शुभम कश्यप, अभिजीत कुमार, विकाश कुमार, राहुल कुमार, नंदन कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, रोहन कुमार आदि ने शिरकत किया. 


ABVP रानीसकरपुरा इकाई द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रानीसकरपुरा इकाई के द्वारा भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में परिषद के प्रखंड सह संयोजक अंशु  पाठक ने उपस्थित छात्रों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से जुड़ी बातों को बताया.

मौके पर नगर सह मंत्री अमन पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक दल ऐसा है जो भगवा रंग से नफरत करता है और आज के दिन युवाओं को स्वामी विवेकानंद केआदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के अध्यापक अरुण सर, अशोक सर, विजय रंजन सर, दिग्विजय कुमार, मुरारी रस्तोगी, दीपक सिंह, रोशन कुमार,  नंदन कुमार,, अंकुश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

अभाविप के मानसी इकाई ने भी मनाया युवा दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मानसी इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस क्रम में परिषद के स्थानीय कार्यालय में स्वामी जी के चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

कार्यक्रम का उद्धाटन परिषद के नगर अध्यक्ष अमित कुमार पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन सिंह , सनोज शर्मा एवं रौशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि मंच संचालन नलिन सिंह ने किया.

मौके पर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सनोज शर्मा, दीपक कुमार, कुणाल सिंह, गुलशन कुमार, गौरव कुमार, विक्की कुमार, बादल कुमार, पांडव सिंह आदि मौजूद थे.

ABVP के परबत्ता इकाई के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परबत्ता इकाई के द्वारा कबीर मोती दर्शन महाविद्यालय परबत्ता के सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानन्द के तेल चित्र  पर माल्यार्पण किया.

वहीं प्रभारी प्राचार्य शिव कुमार अग्रवाल, प्रो ललन कुमार, प्रो अंशु कुमार, अतुल कुमार, प्रखण्ड संयोजक सुधांशु कुमार ने स्वामीजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर परिषद के जिला संयोजक कृष्णकांत झा, विकास कुमार, गुंजन कुमार, रमेश कुमार, अमित राज, पल्लवी कुमारी, मनीषा कुमारी, सृष्टि कुमारी आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!