लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के चौथम प्रखंड इकाई की एक बैठक बुधवार को नौरंगा गांव में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता उत्तम कुमार व संचालन निर्मल शर्मा ने किया.मौके पर संगठन के विस्तार चर्चा हुई.वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के द्वारा उत्तम कुमार को चौथम प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष तथा निर्मल कुमार शर्मा को प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि आज देश के अंदर जातिय और संप्रदायिक उन्माद चरम पर है.साथ ही महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है.ऐसी स्थिति में जन अधिकार पार्टी से ही जनता को आस है.साथ ही पार्टी अपनी जिम्मेदारी के प्रति पूर्णत: सजग भी है.
वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि एक ओर जहां राजनितिक दलों के पास जाति और संप्रदायिक गोलबंदी ही एकमात्र मुद्दा बचा है.जबकि जाप किसानों की बदहाली, युवाओं को रोजगार, महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को अपना राजनितिक धर्म मानकर अनवरत संघर्ष कर रही है.जिससे पार्टी का जनाधार भी तेजी से बढ़ रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कतई कोई संदेह नहीं है कि आने वाला कल जन अधिकार पार्टी का ही होगा.वहीं युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि सभी राजनितिक पार्टियां युवाओं को वोट के लिए इस्तेमाल करती रही है.लेकिन कोई भी सरकार युवाओं के रोजगार के प्रति गंभीर नहीं रही है.
मौके पर नवमनोनीत कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही एकमात्र राजनितिक पार्टी है जो हमेशा आमलोगों की आवाज को बुलंद करती रही है.साथ ही उन्होंने जल्द ही चौथम प्रखंड के सभी पंचायतों में पार्टी का विस्तार करने एवं जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने की बातें कही.बैठक में कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, चंचल कुमार, चिक्कू कुमार, दर्शन कुमार, अमित कुमार, अटल कुमार सहित संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढें : एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में खलबली,दी गई सख्त हिदायत
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform