एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में खलबली,दी गई सख्त हिदायत
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा मंगलवार की सुबह पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण करने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.निरीक्षण के दौरान कार्यकाल में प्रतिनियुक्त/पदस्थापित 28 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के अनुपस्थित पाये जाने पर सभी का एक-एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया.साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि भविष्य में कार्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर सीधा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.एसपी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वालों में एसपी कार्यकाल के विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ राम,जनशिकायत कोषांग सह आरटीपीएस के प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेश कुमार व सूचना के अधिकार प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार,जनशिकायत कोषांग के सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार मंडल,एसपी कार्यालय के प्रधान लिपिक विनोद कुमार,हिन्दी शाखा के प्रभारी लिपिक सुधीर कुमार सिंह,भविष्य निधि के प्रभारी लिपिक राखी,लेखा शाखा के दफ्तरी मिथलेश कुंवर,अपराध शाखा के मुंशी रंजीत कुमार,जनशिकायत कोषांग के मुंशी परशुराम कुमार व ममता कुमारी,सामान्य शाखा के मुंशी अनुप्रिया व रोमा भारती का नाम शामिल है.वहीं पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय के मुंशी अवध बिहारी शर्मा व राजेश कुमार चौहान,हिन्दी शाखा के मुंशी अरविन्द कुमार,विजय कुमार विजेता,रणधीर कुमार व कम्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र कुमार चौधरी,अपराध शाखा के मुंशी रणवीर, रंजीत कुमार सिंह व विरेश कुमार पांडेय,विधि शाखा के मुंशी दीपक कुमार,सामान्य शाखा के मुंशी जूली कुमारी व राम नारायण कुमार,सहायक प्रज्ञा आलोक,हिन्दी शाखा के गृहरक्षक सतीश कुमार व जयजय राम का नाम शुमार है.
इसे भी पढें : खगड़िया के तबला वादक ने दिया था फिल्म शोले में बसंती की धन्नो को टाप की आवाज