Breaking News

नगर सभापति ने किया इंडोर स्टेडियम के शेड नवीनीकरण कार्य का उद्धाटन

लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में इंडोर स्टेडियम के शेड का 9 लाख 3 हजार 7 सौ 16 रूपये की प्राक्कलन राशि से नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा मंगलवार को किया गया.वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम के शेड की हालत जर्जर हो गया था.जिससे बरसात में बैडमिंटन खिलाड़यों को कठनाईयां होती थी.वहीं उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के आग्रह पर इंडोर स्टेडियम के शेड को अविलम्ब बोर्ड से स्वीकृति प्रदान की गई और साथ ही साथ कनीय अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर निविदा निकाल कर कार्य कराने का आदेश दिया गया.शेड के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं होगी.साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमेशा जिले के खिलाड़ियों को मदद करती रही है.इस क्रम में क्रिकेट और हॉकी टीम को किट देकर प्रोत्सहित भी किया गया था.जबकि मौके पर उपस्थित पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि इंडोर स्टेडियम की हर आवश्यकता को नगर परिषद पूरा करती रही है.वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम में समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं रहने पर नगर परिषद से लगभग तीन लाख रुपये का लाईट लगवाया गया था और पेंटिंग कर आकर्षक बनाने की कवायद की गई थी.साथ ही नगर परिषद खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करने के लिए समय -समय पर खेल व अन्य सामग्री उपलब्ध कराता रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही जेएनकेटी स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय नगर पार्षद सरोजनी देवी ने किया.मौके पर तदर्थ समिति के सदस्य सह तैलिक साहु समाज के जिलाध्यक्ष  नितिन कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार,डॉ.एच. प्रसाद,डॉ.सुनील कुमार,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी तरुण ठाकुर,राकेश कुमार,बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेम कुमार,रणवीर सिंह,आयुष कुमार,चंदन चौधरी,गुड्डू यादव आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढें : खगड़िया के तबला वादक ने दिया था फिल्म ‘शोले’ में ‘बसंती’ की ‘धन्नो’ को टाप की आवाज

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!