
जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया गया. साथ ही एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से मिलकर मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
मौके पर शिवराज यादव ने बताया कि एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में मालवाहक वाहनों को निर्धारित क्षमतानुसार बालू एवं मिट्टी ढ़ोने की अनुमति देने, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 में मालवाहक वाहनों का जुर्माना कम करने, बालू खदान से सभी तरह के वाहनों को निर्धारित क्षमतानुसार बालू देने की व्यवस्था करने, एनएचआई स्थित टॉल संग्रह केन्द्र पर निर्धारित राशि से ज्यादा टॉल ओवरलोड के नाम पर वसूली बंद करने, एनएच समेत राज्य भर में नो इंट्री पर रोक हटाने, परिवाहन विभाग व सक्षम अधिकारी के द्वारा ही वाहन की जांच और पुलिस द्वारा वाहनों की जांच पर रोक लगाने, राजेन्द्र सेतू पर खाली वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करने सहित ओवरलोड रोकने के लिए पारदर्शी वाहन जांच प्रणाली विकसित करने जैसी मांगें शामिल है.
मौके पर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव मनोज चौरसिया, ललन चौधरी, रमन कुमार, सकलदीप यादव, मनोज पासवान, अमरीश यादव, अमित भास्कर, आयुष कुमार गोलू, अनेश्वर चौरसिया, बबलू सहनी, सुनील कुमार, जवाहर चौरसिया, उमेश कुमार सुमन आदि मौजूद थे.