लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभी कर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली. शपथ लेनेवालों में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार से लेकर पुलिस के हर रैंक के अधिकारी और सिपाही तक शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था और शराबबंदी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने शपथ ग्रहण के लिए 21 दिसम्बर की तारीख तय की थी. जिसके तहत जिले में भी पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब का सेवन आजीवन नहीं करने का शपथ लिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
