Breaking News

शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मौसम के करवट लेने के साथ ही जिले में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. 


इस क्रम में जिले के परबत्ता अंचल में भी अलाव की व्यवस्था देखने को मिल रही है. साथ ही अंचलाधिकारी अंशू प्रसून रात्रि में दल-बल के साथ दिव्यांग, नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे है. इस क्रम में उन्होंने बीती रात गोविंदपुर, जोरावरपुर , रामपुर उर्फ रहिमपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर दिव्यांग व नि:सहाय दर्जनों लोगों को कम्बल भेंट किया. सीओ ने बताया है कि शीतलहर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का सिलसिला जारी रहेगा. उधर आमजनों के द्वारा परबत्ता प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!