लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है. बेलदौर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता नरेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने रविवार की सुबह घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब जदयू नेता रोज की तरह सुबह में टहलने निकले थे. घटना बेलदौर-सड़कपुर पथ पर पुल के समीप का है. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा चार गोली चलाई गई. घटना के बाद घायल जदयू नेता को आनन-फानन में इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने बेलदौर पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर दिया है. साथ ही जगह-जगह टायर जलाकर घटना पर विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है. बेलदौर बाजार की दुकानें स्वस्फूर्त बंद है. आक्रोशित अपराधियों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर गोगरी के एसडीपीओ पी के झा भी मौके पर पहुंच चुके हैं. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि बीते 25 नवंबर को बेलदौर के चोढली में पंचायत के दौरान अपराधियों ने वहां के मुखिया के पति मो. कौशर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि चार दिसंबर को जिले के बंदेहरा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू भगत की अपराधियों ने भागलपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके पूर्व भी कई पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की जिले में हत्या हो चुकी है.