Breaking News

स्वीप की मेहनत के बावजूद नहीं बढा मतदान प्रतिशत, 56.1 प्रतिशत वोटिंग




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले के चारों विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. साथ ही जिले के विभिन्न सीटों से मैदान में उतरे 67 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. जिले का मतदान प्रतिशत 56.10 रहा है. इस क्रम में अलौली में 57.62 प्रतिशत, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 56.1 प्रतिशत, बेलदौर में 53.73 प्रतिशत एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में 57.23 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया. हलांकि जिले का इस बार का मतदान प्रतिशत वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना कम रहा है.

2015 के चुनाव में 61.32 प्रतिशत रहा था मतदान

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव का मतदान खगड़िया में प्रथम चरण में हुआ था और इस चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 61.32 फीसदी रहा था. उस चुनाव के प्रथम चरण में 10 जिलों के 49 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 57 रहा था. जबकि खगड़िया मतदान प्रतिशत के मामले में टॉप पर रहा था. 

वोट प्रतिशत बढाने को लेकर स्वीप कोषांग की मुहिम नहीं लाई रंग

मतदाताओं को जागरूक करने के नाम पर स्वीप कोषांग के द्वारा भले ही लाखों रुपये खर्च किये गये हों, किंतु इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने के बदले गिरावट दर्ज की गयी है. विगत कई महीने से जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर श्लोगन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे. इतना ही नहीं जागरूकता के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर भी लगाये गये. बावजूद स्वीप कोषांग मतदाताओं को जागरूक करने में अपेक्षा के अनुरूप सफल नहीं हो सकी है.

मास्क दिखा जेब में और सोशल डिस्टेंसिंग रहा ताक पर

कोरोना काल में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भले ही गाइड लाइन जारी किया हो, लेकिन जिले के कई बूथों पर इसकी धज्जियां उड़ते हुए देखा गया. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मध्य मकतब कुतुबपुर बूथ संख्या 101, 101ए,102 और 102 ए पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. जहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा और नहीं ही मतदाता मास्क लगाये हुए थें. लगभग ऐसी ही स्थिति परबत्ता विधानसभा के सिसवा सहित जिले के कई अन्य मतदान केन्द्रों पर रहने की खबर है. 

चार मतदान केन्द्रों पर वोट का बहिष्कार

जिले के अलौली, खगड़िया व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कुल चार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार किया गया. अलौली के दिघनी के मतदान केन्द्र संख्या 169 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. जबकि खगड़िया के उत्तरी भदास पंचायत के त्रिभुवन टोला के मतदान केन्द्र संख्या 103 व 103 ‘क’ के मतदाताओं ने रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. उधर बेलदौर के तोफिर गढ़िया के मतदान केन्द्र संख्या 65 के मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट का बहिष्कार किया. मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार मामले पर जिला प्रशासन ने बताया है कि लोगों को मतदान करने के लिए राजी करने का प्रयास किया गया. लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!