लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को सुमित कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसके उपरांत मंगलम पैलेस में उनके समर्थकों की एक बैठक आयोजित की गई. मौके पर संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने खगड़िया में विकास को महत्व नहीं दिया है और जनता इसे समझ चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो खगड़िया में विकास को चरम सीमा पर पहुंचाया जाएगा और इसे अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा.
मौके पर अरविंद मोहन, बबलू मंडल, राजू फोगला, मुखिया सुनील कुमार, राजू गुप्ता, रंजना कुमारी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मदन वर्मा , पंकज कुमार गुप्ता, अवधेश सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह , राजकिशोर सिंह, संजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह, पूर्व उप प्रमुख उपेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे.
