 
		चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर,प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, गश्ती दल, गश्ती दल दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण में ससमय भाग लेने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों को आपसी समन्व्य बनाकर समय पर पूरा करने की बातें कही है. गौरतलब है कि पूर्व में जिलाधिकारी ने जेएनकेटी विद्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया गया था.
प्रशिक्षण की तिथियां
प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण दोनों पालियों में 3 अक्टूबर और द्वितीय प्रशिक्षण 12अक्टूबर को
प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 अक्टूबर तथा द्वितीय प्रशिक्षण 13अक्टूबर को
द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 05 अक्टूबर तथा द्वितीय प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को
तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 06 अक्टूबर तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को 
गश्ती दल दण्डाधिकारीयों का प्रथम प्रशिक्षण 07 अक्टूबर को प्रथम पाली में एवं द्वितीय प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को
माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 07 अक्टूबर को द्वितीय पाली में एवं द्वितीय प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को
राजनीतिक दलों का प्रशिक्षण 07अक्टूबर तक द्वितीय पाली में
मतदान दल का प्रशिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को
गश्ती दण्डाधिकारीयों व माइक्रोऑब्ज़र्वर का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर को
मतगणना कर्मी का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर व 08 अक्टूबर को
 Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
				
