Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना के 45 लाभुकों को दिया गया कार्यादेश




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार)  : प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 45 लाभुकों के बीच शनिवार को कार्यादेश का वितरण किया गया. नगर परिषद कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर सभापति  सीता कुमारी, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से लाभुकों को कार्यादेश दिया गया. 

मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि  वार्ड संख्या 14, 24, 26, 05, 04, 03, 17, 23 के कुल 45  लाभुकों को आवास योजना के तहत  कार्यादेश दिया गया है. ये सभी लाभुक आवास योजना में आवश्सक सभी आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा किर चुके थे. जिसका सहायक के द्वारा जांच कर  कार्यादेश तैयार किया गया था. वहीं उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के कुल 450 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया गया है. जिसमेॉ से 200 लाभुक निर्माण कार्य पूर्ण कर अंतिम क़िस्त का भुगतान पा चुके हैं. जबकि शेष सभी लाभुकों के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है और उन्हें क़िस्त के अनुसार राशि भेजी जा रही है.

मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, बबिता देवी, पूनम कुमारी, लूसी खातुन, आवास योजना सहायक अमरनाथ झा, सीएलटीसी कर्मी गंगाराम कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!