लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 10 लाख 57 हजार 4 सौ की लागत से सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में संत ज्वेलर्स स्कूल के गेट से मस्जिद तक सड़क पर मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरूवार को जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि खगड़िया की पावन धरती मां के समान है और यहां की जनता की सेवा ही उनके लिए वास्तविक पूजा है. वहीं उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में अबतक मथुरापुर पंचायत में विकास हेतु करोडों की लागत से योजना संचालित किये गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी.
मौके पर युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, समाज शास्त्री सत्येयूवीर यादव, जिला पार्षद योगेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच उमेश प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, हरिशंकर सिंह, संजीव झा, नवीन सिंह, जयचन्द सिंह, जिला पार्षद समीर सदा, रूबेदा खातून, समिला खातून, अमीना खातून, सुन्दर पाल, अमर सिंह, शिक्षक भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
