लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी आंगनबाड़ी सेविकाओं के मांगों का समर्थन करती है और उनकी मांगों पर सरकार को भी तत्काल विचार करना चाहिए. क्योंकि करोना काल में इनकी भूमिका काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है. साथ ही विभिन्न तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रमों, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल में भी इनका योगदान अहम है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार आंदोलनरत आंगनवाड़ी सेविकाओं की मांग को पूर्ण करें, नहीं तो कांग्रेस पार्टी भी इनकी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं कठिन घड़ी में काम कर रही है. कितु उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. सरकार सेविकाओं के प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा है कि सरकार को सेविका को क्लास तीन तथा सहायिका को क्लास चार का दर्जा देना, सेविका-सहायिका को ड्रेस राशि का भुगतान करना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का किराया व लंबित मानदेय का भुगतान करना चाहिए.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform