Breaking News

संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों की तीन दिन की सामूहिक अवकाश समाप्त




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों की तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश गुरूवार को समाप्त हो गया.

अवकाश से वापस लौटने की घोषणा करते हुए बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के जिलाध्यक्ष सह कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष  अमरजीत कुमार भारती, सह जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा जिला महासचिव मधुसूदन कुमार ने बताया कि सरकार चुनाव के पूर्व बिहार के सभी आवास कर्मी, कार्यपालक सहायक के साथ-साथ सभी संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा का स्थायीकरण एवं पूर्ण वेतनमान लागू की घोषणा करें, अन्यथा चुनाव में सभी संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.



उल्लेखनीय है कि बिहार संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले बिहार के 44 विभागों में कार्यरत विभिन्न संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मी यथा पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास लेखा सहायक, कार्यपालक सहायक, कचहरी सचिव, विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज, आईसीडीएस के कर्मी सहित कई अन्य कर्मी शामिल है. बताया जाता है कि इनकी संख्या 20 लाख से भी अधिक है.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!