विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यशाला में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर
लाइव खगड़िया : समग्र विकास समिति,समता खगड़िया एवं नव आकांक्षा सेवा फाउंडेशन के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक बड़ेलाल यादव एवं मंच संचालन सूर्यनारायण यादव ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ.इन्द्रजीत मौजूद थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति ने एक असीमित संसाधन दिया है.लेकिन जिस तरह से विकासशील एवं अविकसित देशों की जनसंख्या तीव्र गति से बढ रही है.उसका भार पृथ्वी सहन नहीं कर पा रही है.इसलिए पूरे विश्व में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो रहा है.वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रेम कुमार वर्मा,सुनीता श्रीवास्तव,गौतम गुप्ता,रूक्मणि देवी,नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक सुश्री मंगलम,नीलम सिन्हा आदि ने भी भारत एवं विश्व के जनसंख्या नियंत्रण पर बल दिया.मौके पर पूर्व सरपंच मालिक यादव,ई.धर्मेन्द्र कुमार,प्रो.गौतम,प्रो.बबिता,प्रो.प्रिति,नरेश कुमार,निर्भय कृष्ण,सुनील कुमार सिंह,पंकज राय सहित दर्जनों आशा-ममता आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : चोरी की चार बाइक के साथ झपटमार गिरोह कोढा का आधा दर्जन सदस्य धराया