
पेंटिंग में श्रेयांशी के नाम फिर एक अवार्ड, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अव्वल
लाइव खगड़िया : स्थानीय डीएवी स्कूल के नवम् वर्ग की छात्रा श्रेयांशी तुलस्यान ने एक बार फिर पेंटिंग कला में अपना परचम लहराया है. महाराष्ट्र के नासिक में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में जिले की श्रेयांशी को प्रथम स्थान मिला है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रेयांशी तुलस्यान ने बिहार पुलिस आर्थिक अपराध इकाई, पटना के द्वारा आयोजित राज्य स्तर पर ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर रही थी. वे नशा मुक्त बिहार पर अपनी सोच में रंग भरकर इस मुकाम पर पहुंची थी. इस प्रतियोगिता में भी श्रेयांशी ने राज्य स्तर पर जिले का मान बढ़ाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
इसके पूर्व मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर के द्वारा आयोजित ऑनलाइन टैटू कॉन्पिटिशन में भी सर्वश्रेष्ठ जूरी अवॉर्ड श्रेयांशी तुलस्यान के नाम रहा था.
श्रेयांशी की उपलब्धि पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रशांत जी खंडेलिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई संदेश भेजा है. साथ ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षक गण ने भी उसकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है.