
बिहार का कल्याण पप्पू यादव ही कर सकते : नागेन्द्र सिंह त्यागी
लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यालय में गुरूवार को चौथम एवं गोगरी प्रखंड के दर्जनों लोगों ने जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर शासन के मंत्री तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे रहने के कारण भोली-भाली जनता त्रस्त है. दूसरी तरफ जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचते हैं और पीड़ित को हर संभव सहयोग करते हैं. जिससे आम लोगों में जाप के प्रति विश्वास बढा है और लोगों को यह लगने लगा है कि बिहार का यदि कोई कल्याण कर सकता है तो वह राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ही हैं. वहीं जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके सिपहसालार का अहंकार ही उनकी नैया डुबाने के लिए काफी है.
मौके पर जाप की सदस्यता लेने वालों में दर्शन तांती, अमरजीत कुमार, रघुनंदन पासवान, लालधारी तांती, मिथिलेश कुमार, रणधीर कुमार, सिंटू कुमार, जनार्दन सिंह, अंकुर तांती, विनोद साह, बलराम पासवान, बिट्टू कुमार आदि का नाम शामिल था. इस अवसर पर युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार राणा आदि उपस्थित थे.