Breaking News

राजद नेता चंदन यादव ने समर्थकों से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा




लाइव खगड़िया : राजद नेता गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के द्वारा अपने आवास पर एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों से चुनाव के लिए तैयार रहने की बातें कहते हुए कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि से जनता उब चुकी है और इस बार खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन सुनिश्चित है. वहीं उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, शोषित व पीड़ितों पर किसी भी सूरत में अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर खगड़िया विधानसभा क्षेत्र 149 में बूथ स्तर पर संगठन की समीक्षा भी की गई.


मौके पर रितीक मिश्रा, सत्तन सदा, गुलशन यादव, शुभंकर यादव, चांद यादव, अनिल यादव, ओम राजपूत, अभय राजपूत, विक्रम मण्डल, आशीष मण्डल, नीतीश सदा, मनोहर सदा, कार्तिक सदा, विजल सदा, सुल्तान सदा, रोहित सिंह, ऋषि कुशवाहा, संजीत शर्मा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन मण्डल, भूदेव भास्कर, सुनील सहनी, फैजान आदि उपस्थित थे.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!