शहर के राजेन्द्र चौक पर विधायक पूनम देवी यादव ने किया झंडोत्तोलन
लाइव खगड़िया : 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के हृदयस्थली राजेन्द्र चौक पर शनिवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया. मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में जिले वासियों को खुद व पूर्व विधायक रणवीर यादव की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि असली आजादी महिलाओं को सम्मान, युवाओं को नौकरी, कामगारों को काम व बड़े-बुजुर्गों के सम्मान में है और वे इसी दिशा में पूर्व विधायक रणवीर यादव की प्रेऱणा से काम कर रहीं हैं.
विधायक ने कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच जिले से बाहर फंसे मजदूरों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके फरियाद पर उन्होंने पहल करते हुए ना सिर्फ उनतक राहत पहुंचाई बल्कि घर वापस लौटने की मजदूरों के चाहत का जिक्र मुख्यमंत्री से किया गया. बाद के दिनों में सीएम की पहल पर पीएम ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर दी. वहीं विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान निर्मित व निर्माणाधिन विभिन्न सड़कों का उल्लेख करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को आमजनों के बीच रखा. साथ ही विधायक ने बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनसरोकार के विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा किया.

इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी संबोधित किया. मौके पर अमित कुमार प्रिंस, निर्धन यादव, वकील यादव, नीरज यादव, कुन्दन कुमार यादव, धीरेन्द्र यादव, शंकर सिंह, केदार चौरसिया, उज्जवल कुमार, हरेराम यादव आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
