Breaking News

सत्यनारायण सिंह की स्मृति में श्रद्धांजली सभा का आयोजन, भावुक रहा पल

 


लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के निधन पर वामपंथी दलों के द्वारा सोमवार को सीपीआई के जिला कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीपीआई(एम) के जिला मंत्री संजय कुमार ने किया. मौके पर दिवंगत नेता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

वहीं सीपीआई के जिला मंत्री संजय कुमार ने दिवंगत नेता को जन नेता बताते हुए कहा कि वे वाम एवं जनवादी शक्तियों को एकजुट कर गरीब, शोषित व पीड़ित भूमिहीन जनता की हित की लड़ाई लड़ते रहे और वे सामाजिक न्याय के पुरोधा थे.

मौके पर वक्ताओं ने दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सत्यनारायण सिंह के राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि वे 1967 से राजनीति की शुरूआत की थी और जमालपुर कॉलेज के व्याख्याता पद से इस्तीफा देकर सीपीआई की सदस्यता ग्रहण किया था. जिसके उपरांत वे1972 से 1990 तक कैथी सरैया पंचायत के मुखिया भी रहे थे. इसी बीच 1978 से 1986 तक चौथम प्रखंड के प्रमुख भी रहे.  जबकि 1990 से 2000 तक वे चौथम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. वहीं बताया गया कि पार्टी में जब खगड़िया उत्तरी मुंगेर जिला परिषद का गठन किया गया तो 1976 से 1990 तक पार्टी के वे जिला मंत्री रहे. जबकि 2015 से सीपीआई के बिहार राज्य परिषद के सचिव थे. साथ ही वे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी थे.

श्रद्धांजली सभा में सीपीआई के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, सीपीआई के सहायक जिला मंत्री रविंद्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य विपिन चंद्र मिश्र, विष्णु देव शर्मा, विभाष चंद्र बोस, रोहित सदा, विंदेश्वरी साह, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, गोगरी अंचल मंत्री गणेश शर्मा, परबत्ता अंचल मंत्री कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अरुण यादव, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार यादव, राज्य परिषद सदस्य प्रशांत सुमन, सीपीआई(एम) जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र कुमार, केदार नारायण, रजनीश कुमार, सीपीआई माले नेता सुभाष सिंह, अभय वर्मा, अरुण यादव, प्रगतिशील लेखक संघ के उपेंद्र उन्मुक्त, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, एआईवाईएफ के जिला सचिव केशव कुमार, सीपीआई के विधि संघ के शाखा मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह, एटक नेता रमेश चंद्र चौधरी, एनएसयूआई के राज्य सचिव नवीन कुमार यादव आदि मौजूद थे.

दूसरी तरफ कम्युनिस्ट नेता के निधन पर परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह , जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, भाकपा अंचल परिषद के अंचल मंत्री कैलाश पासवान , पूर्व अंचल मंत्री जयप्रकाश यादव, रामानुज रमण, जग्गनाथ दास, सर्वोत्तम कुमार, सुबोध राय, रामदेव पासवान, सत्यनारायण रजक, वकील शर्मा, रामलखन चौधरी, माकपा के वरिष्ठ नेता हरेराम चौधरी, परबत्ता अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल, राम चरित शर्मा, नवीन चौधरी, उदय नारायण सिंह, जमादार शर्मा, वकील महंत, राजकिशोर चौधरी आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Check Also

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!