शहर के जर्जर बाईपास सड़क की होगी मरम्मती,नप बोर्ड से मिली स्वीकृति
लाइव खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.मौके पर शहर के विभिन्न वार्डो के जल जमाव की समस्याओं की समीक्षा की गई.वहीं नगर सभापति ने पार्षदों से कहा कि जलजमाव वाले स्थल को चिन्हित कर उसकी जानकारी सदन को दिया जाये.ताकि उसका निदान समय पर किया जा सके.मौके पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद अजय चौधरी एवं वार्ड नंबर 24 के पार्षद रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि संबंधित वार्ड का पानी रेलवे गड्ढा में जाता है.भगवती स्थान बलुआही के पास भंवरा जाम रहने और रेलवे गड्ढा भर जाने से बरसात में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है.जिस पर नगर सभापति ने स्वच्छता निरीक्षक को अविलंब काम शुरू करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने एक बार फिर शहर के सभी छोट-बड़े नालों का निरीक्षण करने की बातें कही.मौके पर दान नगर एवं जेएनकेटी इंटर स्कूल के पास के स्लूईस गेट की चर्चा करते हुए कहा गया कि यदि इसका मरम्मती कार्य संपन्न नहीं हुआ है तो इस दिशा में अविलंब बाढ़ नियंत्रण को पत्र लिखा जाये.ताकि जल स्तर बढने पर गंडक नदी का पानी शहर में प्रवेश न कर सके.साथ ही दाननगर स्थित स्लूईस गेट के पास बने पंप हाउस को ठीक कराने का निर्देश दिया गया.ताकि स्लूईस गेट बंद होने की स्थिति में पंप के द्वारा पानी बाहर फेंका जा सके.मौके पर शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पार्षदों ने सफाई में हुए सुधार पर संतोष व्यक्त किया .वहीं शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग कराने की मांग ऱखी गई.मामले पर नगर सभापति ने स्वच्छता निरीक्षक को आदेश दिया गया कि पूरे शहर में फॉगिंग कराया जाये.वहीं नगर सुरक्षा बाईपास बांध सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मती कराने की स्वीकृति दी गई.मौके पर नगर परिषद के स्वयं सहायता समूहों की चर्चा के दौरान इसकी सूचि उपलब्ध कराने की बातें कहीं गई.ताकि समूह के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया जा सके.मौके नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम,चन्द्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,जितेन्द्र गुप्ता,उर्मिला देवी,नवीन कुमार तुलस्यान,दीपक कुमार, रिंकी देवी,मृदुला साहू,सरोजनी देवी,शिवराज यादव,लूसी खातुन,लीना श्रीवास्तव,हेमा भारती,विजय यादव,रिजवाना खातुन,अजय चैधरी,रूपा कुमारी,कनीय अभियंता रोशन कुमार,प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, स्थापना के अमरनाथ झा,नगर मिशन के प्रबंधक सुमीत कुमार,बैजू शंकर गिरी,राजीव रंजन,दीपक यादव, स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार,सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढें : बेहाल व्यवस्था : चपरासी पढा रहे बच्चों को,रसोईया छिलवा रही आलू